Govt inter college Manpur Moradabad
Saturday, November 23, 2019
#QMC : Monitoring at different level ( Language , S.St. , Science & Maths ) Etc .SSK Inter college Moradabad , Arya kanya Inter college ,Moradabad under the guidance of DIOS 2 sir....
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
उत्तर प्रदेश सरकार के वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत जीआईसी मानपुर में हुआ पौधारोपण राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर में वृहद वृक्षारोपण अभियान तथा स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति में अमलतास ,मोरपंखी, गुलमोहर, अल्स्टोनिया, आदि पौधे रोपित किए गए! राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर के प्रधानाचार्य डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के 70 पौधे लगाए गए हैं और सब की जियो टैगिंग भी की जा रही है इस अवसर पर डॉ चंद्रभान सिंह हेमेंद्र प्रसाद शर्मा ,आंचल त्यागी सोनिया सिंह, मोहम्मद नैयर आलम ,अमित कुमार ,किशनपाल सिंह , फैजान अली आदि उपस्थित रहे ।
(no title)
मुरादाबाद........राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. अनुज अग्रवाल ने कचरे के प्रबंध से सबंधित छात्र छात्राओं को दी जानकारी..............
*गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में चला स्वच्छता अभियान* आज पर्यावरण चिंतक समूह की ओर से आठवें सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान के लिए एवं मुरादाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने में समूह अपनी सहभागिता देते हुए मधुवनी कांठ रोड पर अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी मूर्ति स्थल एवं पार्क की सफाई की और इस अवसर पर भारी मात्रा में कूड़ा- कचरा एवं शराब की बोतल को एकत्र कर उनको बाहर किया, पार्क देखने में बहुत सुंदर है पार्क घूमने लायक हैं ऐसा पार्क जो आम जनता की पहुंच से दूर है लेकिन घूमने के लिए, योगासन करने के लिए, साधना करने के लिए बड़ा ही उत्तम पार्क है लेकिन इसकी जो आंतरिक व्यवस्था है बहुत ही दयनीय हैं बाहर से जनता आती है और प्लेटो में खाना,फास्ट फूड खाने के बाद सामान ऐसी डाल देती है और कुछ मद्मपान करने वाले खाली शराब की बोतले डाल जाते जो गणेश शंकर विद्यार्थी के व्यक्तित्व को कलंकित करती ,सुनने में आया कि जो जूस और फास्ट फूड की दुकानें हैं उनके ग्राहक ही पार्क में सर्वाधिक गंदगी करते हैं आज के सफाई अभियान में डॉ अनुज अग्रवाल ,रमेश आर्य ,दीक्षांत चौधरी जे पी सिंह आर एन बाजपेई गौतम सिंह आदि रहे
आज विद्यालय में छात्रों के साथ स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत छात्रों को प्रेरित कर तथा गांव के सफाई कर्मी श्री कैलाश से चार झाड़ू तैयार करा कर पूरे विद्यालय के जाले Spider's web साफ किए तथा पूरे कॉलेज में साफ सफाई की जिससे छात्र एवं छात्राएं प्रेरित हुए
No comments:
Post a Comment